जयपुर: प्रदेश में कल सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर और पिलानी में रही. जहां का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. गंगानगर में लगातार तीसरे दिन 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
कल जयपुर में जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर से ज्यादा गर्मी रही. जयपुर में कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, पारा 44.0 डिग्री पहुंचा. मौसम विज्ञान केंद्र का अगले 4 दिन प्रदेश में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट है. तापमान में अधिक बदलाव नहीं होने से गर्मी से राहत के आसार नहीं है.
जयपुर में IPL मैच देखने पहुंचे दर्शक भी गर्मी से बेहाल नजर आए. कुछ दर्शक तो झुलसती धूप को देखकर स्टेडियम से बाहर लौट गए.