राजस्थान में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम में बढ़ाई सर्दी, आज कोटा, भरतपुर संभाग के 7 जिलों में हल्की बरसात का अलर्ट

राजस्थान में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम में बढ़ाई सर्दी, आज कोटा, भरतपुर संभाग के 7 जिलों में हल्की बरसात का अलर्ट

जयपुरः प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम में सर्दी बढ़ा दी है. हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा के कई इलाकों में जबरदस्त ओले गिरे है. आज कोटा, भरतपुर संभाग के 7 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम में अचानक आए बदलाव से रात और दिन में बराबर सर्दी रही है. कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान इतना गिरा कि रात से भी ज्यादा ठंड रही. पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर की रात से भी ज्यादा ठंडा पिलानी में दिन रहा. सीकर में रात और दिन के तापमान में केवल 1.5 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा. अजमेर में पिछले 24 घंटे के दौरान 21.4MM से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड हुई. पिछले 14 साल में दिसंबर की सर्वाधिक बारिश का अजमेर में रिकॉर्ड बना.