जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट को चार नए न्यायाधीश मिले हैं. नवनियुक्त चारों न्यायाधीश आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे.
नव नियुक्त जस्टिस आनंद शर्मा, जस्टिस संदीप शाह, जस्टिस मुकेश राज पुरोहित व जस्टिस सुनिल बेनीवाल पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. आज सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम में शपथ कार्यक्रम होगा.
हाईकोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर के सभी जस्टिस उपस्थित रहेंगे. हाईकोर्ट जयपुर पीठ के सभी जस्टिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मौजूद रहेंगे. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी.
#Jodhpur: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश
— First India News (@1stIndiaNews) March 28, 2025
नवनियुक्त चारों न्यायाधीश आज लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ, मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव दिलाएंगे शपथ...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanHighCourt @vyaskamalkant pic.twitter.com/hLbym7ZMHd