राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट को तीन नए न्यायाधीश मिले हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. राष्ट्रपति भवन से तीनों न्यायिक अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं. 

न्यायिक अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली सहित चंद्रशेखर शर्मा के नाम की कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी मिली है. 22 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 31 जज  राजस्थान हाईकोर्ट में हैं.

 

अब कुल 34 न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट में हुए. न्यायिक सेवा, 1992 बैच के  तीनों न्यायिक अधिकारी हैं. प्रमिल कुमार माथुर वर्तमान में हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर-2 चंद्रप्रकाश श्रीमाली हैं.  जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा हैं. 27,28 जनवरी को जोधपुर में शपथ ले सकते हैं.