जयपुरः राजस्थान में अब भी सुबह-शाम की हल्की सर्दी का जोर बना हुआ है. 48 घंटे के दौरान अधिकांश शहरों में 2 से 4 डिग्री तक दिन का पारा बढ़ेगा. तापमान में बढ़ोतरी के कारण में एक बार फिर गर्मी महसूस होने लगेगी. इस दौरान सभी शहरों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप रहेगी. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने से सुबह-शाम की सर्दी में कमी होगी.
वहीं राज्य में 27 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. सिस्टम के प्रभाव से हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 1 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने का अनुमान लगाया है.