राजस्थान में रिकॉर्ड की ओर बढ़ती पावर डिमांड ! प्रचंड गर्मी के तेवरों ने बढ़ाई बिजली कंपनियों की चिंता

राजस्थान में रिकॉर्ड की ओर बढ़ती पावर डिमांड ! प्रचंड गर्मी के तेवरों ने बढ़ाई बिजली कंपनियों की चिंता

जयपुर: राजस्थान में पावर डिमांड रिकॉर्ड की ओर बढ़ती जा रही है. प्रचंड गर्मी के तेवरों ने बिजली कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले तीन दिन में बिजली आपूर्ति में 200 लाख यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. 

राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने 15 मई को जहां फील्ड में 3243 लाख यूनिट बिजली दी. जबकि 18 मई यानी कल बगैर शेड्यूल कटौती के 3441 लाख यूनिट बिजली दी गई. हालांकि, सिस्टम की खामी के चलते उपभोक्ताओं को पावर कट जरूर झेलना पड़ रहा है.

राजस्थान में पिछले साल 19 जून को सर्वाधिक 3787 लाख यूनिट की आपूर्ति हो चुकी है. राजस्थान डिस्कॉम की सीएमडी आरती डोगरा आपूर्ति व्यवस्था पर  पैनी नजर बनाए हुए हैं. सीएमडी की कोशिश ये कि जहां सामने आए सिस्टम की दिक्कत, उसका तत्काल समाधान हो. ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली आपूर्ति की दिक्कतों से रूबरू नहीं होना पड़े.