जयपुर: सब इंस्पेक्टर (SI) के 383 पदों पर भर्ती होगी. राज्य सरकार ने इन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी. PHQ ने RPSC को अभ्यर्थना भेजी. इससे पहले SI भर्ती 2021 में आयोजित हुई थी. हालांकि भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते विवादों में घिरी थी.
जांच में अब तक 50 से अधिक डमी SI गिरफ्तार हो चुके है. इन सभी फर्जी SI को राजस्थान पुलिस निलंबित कर चुकी है. इस बार पारदर्शिता बनाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. ताकि नई भर्ती पूरी तरह निप्षक्ष और पारदर्शी हो सके.
SI के 383 पदों पर होगी भर्ती:
-राज्य सरकार ने इन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी
-PHQ ने RPSC को भेजी अभ्यर्थना
-इससे पहले SI भर्ती 2021 में हुई थी आयोजित
-हालांकि भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते घिरी थी विवादों में
-जांच में अब तक 50 से अधिक डमी SI हो चुके गिरफ्तार
-इन सभी फर्जी SI को राजस्थान पुलिस कर चुकी निलंबित
-इस बार पारदर्शिता बनाने के लिए बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता
-ताकि नई भर्ती पूरी तरह निप्षक्ष और पारदर्शी हो सके