रजवाड़े और नवाब आमने-सामने !  IPL में आज भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ, SMS स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला 

जयपुर: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज रजवाड़े और नवाब आमने-सामने होंगे ! जी हां आज   IPL में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ भिड़ेंगे. जयपुर के SMS स्टेडियम में शाम 7.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. 7 में से 5 मैच हार चुकी राजस्थान को जीत की बेहद जरूरत है. 

राजस्थान पिछले 3 मैच लगातार हार चुकी है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज का मुकाबला महत्वपूर्ण है. हालांकि हैड टू हैड रिकॉर्ड में राजस्थान का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में राजस्थान ने 4 मुकाबले जीते है. जयपुर के फैंस भी आज के मुकाबले का इंतजार कर रहे है. 

रजवाड़े और नवाब आमने-सामने !: 
-IPL में आज भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ 
-जयपुर के SMS स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला 
-7 में से 5 मैच हार चुकी राजस्थान को जीत की बेहद जरूरत 
-पिछले 3 मैच लगातार हार चुकी राजस्थान 
-टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज का मुकाबला महत्वपूर्ण 
-हालांकि हैड टू हैड रिकॉर्ड में राजस्थान का पलड़ा भारी 
-अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में राजस्थान ने जीते 4 मुकाबले 
-जयपुर के फैंस भी कर रहे आज के मुकाबले का इंतजार