राज्यसभा में आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा; कर्नाटक सरकार के फैसले पर जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस संविधान को बदलना चाहती है

राज्यसभा में आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा; कर्नाटक सरकार के फैसले पर जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस संविधान को बदलना चाहती है

नई दिल्ली: राज्यसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में ठेकेदारों को ठेके देने के लिए 4% आरक्षण (अल्पसंख्यकों को) देने का प्रस्ताव पारित किया गया है. सरदार पटेल और अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. 

तेलंगाना विधानसभा में सबसे पहले उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया. डीके शिवकुमार ने फिर कहा है कि संविधान कांग्रेस ने दिया है और संविधान बदलने का काम भी कांग्रेस ही करेगी. कोई पश्चाताप नहीं है.कांग्रेस अपना विवेक खो बैठी है.