जयपुरः इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में भी अब रन लगाना भारी पड़ रहा है. रणजी ट्रॉफी में भी स्टार प्लेयर्स की नैया डूबी है. आज से रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के टॉप ऑर्डर 'फुस्स' साबित हुआ. और छोटे स्कोर पर चलते बने.
जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेल रहे टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नाखुश नजर आया. रोहित शर्मा ने मात्र 3 रन बनाए. और वापस पवेलियन की ओर चलते बने. वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेले यशस्वी जायसवाल भी कुछ स्कोर बोर्ड पर हलचल ला नहीं सके. ओपनर जायसवाल मात्र 4 रन पर ही आउट हो गए. शुभमन गिल भी सिर्फ 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
बता दें कि रोहित और जायसवाल मुंबई से तो शुभमन पंजाब की ओर से खेल रहे है. रोहित 9 साल 3 महीने बाद रणजी खेलने उतरे थे. ऑस्ट्रेलिया में लचर प्रदर्शन के बाद BCCI ने सभी को रणजी खेलने के निर्देश दिए थे. इसके बाद ही खिलाड़ी रणजी टीम में जुडे. लेकिन यहां पर भी खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन ने चिंता बढ़ा दी है.