IPL खिलाड़ी पर जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप-शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से किया इनकार

IPL खिलाड़ी पर जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप-शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से किया इनकार

जोधपुर: आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज किया गया है. जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है और किसी भी समय उसकी गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है.

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज मामले के मुताबिक, शिवालिक शर्मा पर आरोप है कि उसने सगाई के पहले पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर बाद में शादी से इनकार कर दिया. यह घटना जोधपुर स्थित पीड़िता के घर पर घटित हुई थी.

थाना प्रभारी हमीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीएल में बड़ौदा और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके खिलाड़ी शिवालिक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है.