विवादों में RCA एडहॉक कमेटी, वित्तीय अनियमितताओं के लग रहे गंभीर आरोप, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ में राज्य सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी ही अब विवादों में आ गई है. इस कमेटी पर वित्तीय अनियमितत्ताओ के गंभीर आरोप लग रहे हैं, जिसके बाद खेल परिषद हरकत में आ गई है. खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी को नोटिस भेजकर पिछले एक साल के अपने कार्यकाल को पूरा हिसाब-किताब मांग लिया है. माना जा रहा है कि अब एडहॉक कमेटी के कुछ सदस्यों की छुट्टी हो सकती है. 

राज्य सरकार ने अनियमितताओं के आरोप में आरसीए की कार्यकारिणी को भंग किया था और भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के नेतृत्व में छह सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया था, लेकिन अब इस कमेटी पर ही वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगने लगे हैं. आरोपों को देखते हुए खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी कर पिछले एक साल में हुए खर्चों का ब्योरा मांगा है. दरअसल पिछले दिनों आरोप लगे थे कि कमेटी सदस्यों ने आरसीए के पैसे से महंगे आई फोन खरीद लिए हैं. जो पैसे खिलाड़ियों व खेल गतिविधियों पर खर्च करने थे, उसकी बजाय कमेटी के सदस्य अपने निजी खर्चों के लिए पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन आरोपों के बीच खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक ट्वीट कर कहा था कि सभी खेल संघ व समितियों को खेल के लिए विवेकपूर्ण और समझदारी से निर्णय लेने चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि खेल परिषद को इनसे वित्तीय ऑडिट की मांग करनी चाहिए.एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी से जब ऑडिट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अब कुछ लोगो के पेट में दर्द होने लगा है, अब चाहे जितनी ऑडिट कराईये.

अनाप-शनाप पैसा खर्चा कियाः
वहीं आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह भी विवाद में आ गया है. इस समारोह में न तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे और न ही खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़.  एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा जिला संघों के पदाधिकारियों का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा. आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस समारोह में अनाप-शनाप पैसा खर्चा किया गया. यह कार्यक्रम आरसीए एकेडमी में हो सकता था, लेकिन एक पांच सितारा होटल में कराया गया, जहां इवेंट कंपनी व भोजन के नाम पर करीब 25 लाख रुपए खर्च कर दिए गए. जयदीप बिहाणी से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खुद जमकर भ्रष्टाचार किया था. वह लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं. उन लोगों का पूरा चिट्ठा मेरे पास है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. वह लोग तो खुद RCA के खर्चे पर दुबई घूमकर आए थे, तब क्या उनकी जुबान पर ताले लग गए थे. 

एडहॉक कमेटी नहीं करा पाई आरसीए के चुनावः
राजस्थान सरकार ने आरसीए की कार्यकारिणी को भंग कर सरकार ने 28 मार्च 2024 को एडहॉक कमेटी का गठन किया था. इसे 3 महीने में आरसीए के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. लगभग एक साल गुजरने के बाद भी सरकार की ओर से गठित की गई एडहॉक कमेटी आरसीए के चुनाव नहीं करा पाई है. कमेटी में बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी कन्वीनर और धनंजय खींवसर, धर्मवीर सिंह शेखावत, रतन सिंह शेखावत, हरीशचंद्र सिंह और विमल शर्मा सदस्य हैं. इस बीच कुछ जिला संघों में जरूर चुनाव हुए हैं या एडहॉक कमेटी गठित की गई है, जहां पर भाजपा से जुड़े नेता समिति या कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं.