RCA में एक अनार, सौ बीमार ! चुनाव के समय सर्वसम्मति बनाना होगा मुश्किल, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कई नेता दौड़ में

RCA में एक अनार, सौ बीमार ! चुनाव के समय सर्वसम्मति बनाना होगा मुश्किल, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कई नेता दौड़ में

जयपुरः RCA में एक अनार, सौ बीमार है. एक बार RCA चुनाव की हलचल शुरू हुई है. ऐसे में एडहॉक कमेटी ने जिला संघों से जानकारियां मांगी है. एक साल में पहली बार चुनाव को लेकर कमेटी सक्रिय हुई है. लेकिन RCA का चुनाव आसान नहीं होगा. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कई नेता व नेता पुत्र दौड़ में शामिल है. भाजपा के कई नेताओं ने जिला संघों में एंट्री कर ली है. ऐसे में चुनाव के समय सर्वसम्मति बनाना मुश्किल होगा. 

विधायक जयदीप बिहाणी अब आर-पार के मूड में है. RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर ने गियर बदल लिया है. जयदीप बिहाणी RCA का चुनाव कराने में जुट गए है. दरअसल खेल परिषद ने कमेटी को IPL में दरकिनार कर दिया. RCA की चुनी हुई कार्यकारिणी के अभाव में खेल परिषद पॉवरफुल हुई. ऐसे में अब बिहाणी थक-हार कर चुनाव कराने का फैसला किया है. ताकि कार्यकारिणी बनने पर खेल परिषद का हस्तक्षेप बंद हो. संभवतया मई में आरसीए के चुनाव हो सकते है.