नई दिल्लीः आईपीएल 2025 को शुरू से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में लंबे समय से आरसीबी के नए कप्तान को लेकर जारी इंतजार भी अब खत्म हो गया है. आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है. टीम ने रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है. और एक नई जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले सभी टीम फैंस को इंतजार था कि टीम एक बार फिर से विराट कोहली को टीम का कप्तान बना सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. टीम ने युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार पर भरोसा जताते हुए टीम की कमान सौंपी है. बता दें कि पिछले सीजन में फ डु प्लेसिस ने कमान संभाली थी. लेकिन आईपीएल 2025 में टीम ने डु प्लेसिस को ना तो रिटेन किया और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा.
रजत पाटीदार ने अभी तक के सफर में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं अब उनके लिए टीम बतौर कप्तान नई पारी की शुरूआत होने जा रही है. गौरतलब है कि आईपीएल 2025 को लेकर आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था पाटीदार को टीम ने 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था. वहीं विराट कोहली और यश दयाल को भी रिटेन किया था. कोहली को 21 करोड़ में और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.