नई दिल्ली : रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता नेता चुनीं गई हैं. इसको लेकर रेखा गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए आभार. मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.
आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.
बता दें कि रेखा गुप्ता 2003 में भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई से जुड़ीं. 2007 में उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनीं. MCD में महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की दो साल तक अध्यक्ष रहीं. 2009 में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रहींय 2010 में भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य की जिम्मेदारी दी गई.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से शिकस्त दी थी. गौरतलब है कि दिल्ली में चौथी बार महिला मुख्यमंत्री कुर्सी संभालेंगी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी संभाल CM पद का जिम्मा चुकी हैं. अब चौथी महिला CM के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान हुआ है.