जयपुरः प्रदेश के विकास और निवेशोन्मुखी माहौल के लिए बड़ी कवायद है. औद्योगिक विकास व निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन विजन व रोडमैप तैयार है. निवेश को लेकर हुए MoU को धरातल पर उतारने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान MoU की त्रि-स्तरीय समीक्षा होगी. 1000 करोड़ से अधिक वाले निवेश MoU की मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा होगी.
100 करोड़ से 1000 करोड़ रुपये तक के MoU की मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा होगी. 100 करोड़ रुपए तक के MoU की विभागीय सचिव स्तर पर समीक्षा होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर माह विशेष रूप से इसकी समीक्षा करेंगे.
35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के MoU:
समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सरकार ने MoU किए थे. लगभग 32 लाख करोड़ रुपए के 261 MoU एक हजार करोड़ से अधिक राशि वाले है. 100 करोड़ से अधिक व 1 हजार करोड़ रुपये से कम की राशि वाले 1678 MoU है. 100 करोड़ तक के 90 हजार करोड़ के कुल 9726 MoU है.