VIDEO: राजस्थान में 1 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह, प्रदेशभर में वाहनों की होगी सघन चेकिंग, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस अवधि में प्रदेश भर में वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी और नियमों के विपरीत चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक देशभर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सभी राज्यों में भी इस अवधि में सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस बार का यह अभियान काफ़ी गंभीरता से मनाया जाएगा इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ख़ुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी है. नितिन गडकरी ने सीएम को चिट्ठी लिख कर इस अभियान को पूरी गंभीरता से लेने का आग्रह किया है. 

नितिन गडकरी ने चिट्ठी में लिखा है कि पिछले साल 1.7 लाख लोगों की जान हादसों में गई '18 से 45 साल के युवाओं की सर्वाधिक मौतें हादसों में हो रही. हादसों में 64 फीसदी मौतें दुपहिया या पैदल यात्रियों की' 'इसे देखते हुए एक से 31 जनवरी तक होगा बड़ा आयोजन' जनवरी का माह मनाया जाएगा "नेशनल रोड सेफ्टी मंथ" के रूप में गड़करी ने प्रदेश में "नेशनल रोड सेफ्टी मंथ" मनाए जाने का किया आग्रह सभी कलक्टर-एसपी को जिलावार लक्ष्य देने का सुझाव भी दिया है -'सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अधिकारियों को जाएं लक्ष्य' देने का सुझाव उन्होंने दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों के जरिए रोड इंजीनियरिंग ऑडिट करवाने 'रोड सेफ्टी को पब्लिक मूवमेंट बनाने के लिए भावुक-प्रभावी अभियान लॉन्च करने और ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग, रोंग साइड ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस से कार्रवाई करने के लिए भी आग्रह किया है.

सीएम के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. परिवहन सचिव शुचि त्यागी सभी आरटीओ की बैठक ले कर इस अभियान को सार्थक बनाने के निर्देश दे चुकी हैं. परिवहन सचिव त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा के लिए 6E एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवेल्यूएशन, एन्गेजमेंट आधारित रणनीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. परिवहन सचिव ने RTO को निर्देश दिए हैं कि जनवरी से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं तथा इसके अन्तर्गत स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. साथ ही, जनसाधारण को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने का प्रयास जाए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को जन-जन का अभियान बनाते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी जाए. त्यागी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना सुनिश्चित न करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को वाहनों के दस्तावेजों की जांच के भी निर्देश दिए।.

उन्होंने ओवरलोडिंग, ओवरहैंगिंग, ओवरक्राउडिंग आदि के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जांच सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, सहित तमाम प्रबंध सुनिश्चित किया जाए जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके. अनाधिकृत पार्किंग, सड़कों पर अनाधिकृत कट पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सके.