जयपुर : RPSC की ओर से 2 फरवरी को RAS प्री परीक्षा होगी. प्रदेश में 2045 केंद्रों पर 6.75 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. दोपहर 12 से 3 तक RAS प्री परीक्षा आयोजित होगी.
कुल 733 पदों के लिए RAS भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. जयपुर में भी 240 केंद्रों पर 91 हजार 513 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
#Jaipur: RPSC की ओर से 2 फरवरी को होगी RAS प्री परीक्षा
— First India News (@1stIndiaNews) January 31, 2025
प्रदेश में 2045 केंद्रों पर 6.75 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, दोपहर 12 से 3 तक आयोजित होगी RAS प्री परीक्षा...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @RPSC1 @DineshKasana15 pic.twitter.com/vksd61OAvb