साहिबगंज में 2 मालगाड़ी में टक्कर; ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत, CISF के 4 जवान हुए घायल

झारखंड: साहिबगंज में 2 मालगाड़ी में टक्कर हुई है. मालगाड़ियों में टक्कर के बाद आग लगी. मालगाड़ी के ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं CISF के 4 जवान घायल हो गए हैं.

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी हैं. टक्कर के ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे चलते इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया हैं. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई हैं.