मुंबईः सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग से संदिग्ध हमलावर पकड़ा गया. रेलवे पुलिस ने संदिग्ध आकाश को पकड़ा. जिसको लेकर अब मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की पुष्टि की है. सैफ पर हमले के आरोपी होने की पुष्टि की गई है. बता दें कि दुर्ग में संदिग्ध आकाश ट्रेन से पकड़ा गया.
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचीं. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत में सुधार है और उन्हें ICU से सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि बुधवार रात चाकू से हमला किया गया. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की फोटो सामने आई है. आरोपी छठे फ्लोर पर सीढ़ी से उतरता दिखा. पुलिस ने आरोपी की पहचान की. सैफ अली खान पर हमला मामले में FIR दर्ज की गई. पुलिस ने FIR से बड़ा खुलासा किया. आरोपी ने 1 करोड़ रुपए की मांग की. चाकू की नोक पर आरोपी ने पैसे मांगे.