कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का विवादित बयान, कहा- चीन को दुश्मन मानने के बजाय उसे सम्मान देना चाहिए

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का विवादित बयान, कहा- चीन को दुश्मन मानने के बजाय उसे सम्मान देना चाहिए

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. भारत को चीन को दुश्मन मानना ​​बंद करना चाहिए. मैं चीन से खतरे को नहीं समझता. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. 

क्योंकि अमेरिका की प्रवृत्ति दुश्मन को परिभाषित करने की है. चीन को दुश्मन मानने के बजाय उसे सम्मान देना चाहिए. मुझे समझ में नहीं आता भारत को चीन से क्या खतरा है. भारत को चीन के प्रति अपना नजरिए को बदलने की जरुरत है.

इस पर भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को "चीन के प्रति जुनूनी आकर्षण" के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वहीं कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है. 

 

बता दें कि सैम पित्रोदा को लोकसभा चुनाव में बयानबाजी के चलते किया सस्पेंड था. फिर जून 2024 में वापस इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चेयरमैन पद पर बहाल किया.