जयपुरः चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा स्नातक का परिणाम जारी किया है. 40 % अंक प्राप्त करने वाले 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए है. इस बार तीन वर्ष सीईटी अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड होगा.
बोर्ड के भर्ती कैलेंडर के अनुसार आगामी 11 भर्ती परीक्षाओं में आवेदन कर सकेंगे. सीईटी सीनियर सेकंडरी का भी परिणाम अगले सप्ताह जारी होगा.
#Jaipur: चयन बोर्ड ने जारी किया समान पात्रता परीक्षा स्नातक का परिणाम
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
40 % अंक प्राप्त करने वाले 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी हुए सफल घोषित, इस बार तीन वर्ष होगा सीईटी अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DineshKasana15 pic.twitter.com/p761Hamlg9