सदन में बोले संदीप शर्मा, मंदिर माफी की जमीनों पर हो रहे कब्जे, पुजारियों पर हमले हो रहे, भू-माफियों द्वारा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. संदीप शर्मा ने सदन में कहा कि मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे हो रहे. पुजारियों पर हमले हो रहे, भू-माफियों द्वारा. दौसा के शंभु पुजारी का केस सबके सामने है. हमारी तो सनातन की सरकार कही जाती है. 

सीएम का आभार. मंदिरों का कोष और पुजारियों का मानदेय बढ़े. मेरा मानना इस दिशा में अलग से कमेटी बने. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. 

बेहद गंभीर विषय है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भू-माफियाओं ने अजमेर में भी मंदिर माफी की जमीन पर कॉलोनी काट दी. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मंदिर माफी और पुजारियों के बारे में सरकार गंभीर है. मंदिर माफी भूमि पर भू-माफिया के कब्जों को लेकर पूरे प्रदेश की समस्या है.