VIDEO: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पीसीसी में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने महाकुंभ में मची भगदड़ के लिए सरकारी अव्यवस्थाओं और बीजेपी नेताओें की सेल्फी को जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के लिए लोग रील बनाने कुंभ में जा रहे हैं. अव्यवस्था व वीआईपी के कारण महाकुंभ में लोगों की जानें गई. वहीं डोटासरा ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी निशाना साधा. साथ ही मंत्री किरोड़ी मीणा के बहाने भी सरकार पर कटाक्ष किया. 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, हाकम अली, पूर्व मंत्री महेश जोशी, वैभव गहलोत सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने बापू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की.

1 रील बनाने जा रहे महाकुंभ
2 राजेंद्र राठौड़ के दिन अभी ठीक नहीं
3 किरोड़ी के साथ ज्यादती कर रहे
4 बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी पर्ची से बन रहे,
5 गांधी नहीं गोडसे की विचारधारा मानने वाले सत्ता में हैं
6 विधानसभा में सरकार को घेरेंगे

डोटासरा ने महाकुंभ के बहाने जहां बीजेपी पर हमला किया, वहीं राजेंद्र राठौड़ व किरोड़ीमीना को लेकर चुटकियां ली. डोटासरा ने कहा कि राठौड़ हमने राजस्थान की विधानसभा में उनकी पार्लियामेंट्री कला है उसको हमने सीखने का प्रयास किया है. उनकी विचारधारा तो हम नहीं अपना सकते हैं लेकिन काफी कुछ उनमें अच्छाइयां है, लेकिन अभी उनके दिन ठीक नहीं है. उनको मैं सलाह दूंगा कि अभी वह तलवार को मयान में ही रखें तो ठीक रहेगा. 

 

वहीं शिक्षा मंत्री को लेकर कहा कि शिक्षा मंत्री को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है, वे तो बेमतलब में खुद को एक्सपोज करने के साथ आरएसएस बीजेपी को एक्सपोज कर रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता पर बात करें तो ज्यादा ठीक है. शिक्षा मंत्री के बारे में बोलने के लिए तो सब उत्साहित हैं और ऊर्जा के साथ राजस्थान विधानसभा में बोलेंगे.