स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 का पेपर भी लीक, परीक्षा से 15 दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर 

जयपुर: स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 का पेपर भी लीक किया गया. परीक्षा से 15 दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था.  गिरोह ने पेपर सॉल्व कर अभ्यर्थियों को मुहैया करवा दिया था. इस लीक पेपर को पढ़कर कई अभ्यर्थी नियुक्ति पा चुके है. SOG को प्रारंभिक जांच में पुख्ता सबूत मिले है. 

हिंदी, इकोनॉमिक्स और ज्योग्राफी के पेपर लीकर होने के सबूत मिले है. SOG ने 7 के खिलाफ FIR दर्ज की है. एक को हिरासत में लिया है और 6 फरार है. पेपर लीक करने वाले नेटवर्क का खुलासा करने में SOG जुटी है. SOG को सांगानेर निवासी दीपक लक्षकार के गिरोह में शामिल होने की सूचना मिली थी. दीपक से सख्ती से पूछताछ करने के बाद कई राज उगले है. 

स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 का पेपर भी लीक:
-परीक्षा से 15 दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर 
-गिरोह ने पेपर सॉल्व कर अभ्यर्थियों को करवा दिया था मुहैया 
-इस लीक पेपर को पढ़कर कई अभ्यर्थी पा चुके नियुक्ति
-SOG को प्रारंभिक जांच में मिले है पुख्ता सबूत 
-हिंदी, इकोनॉमिक्स और ज्योग्राफी के पेपर लीकर होने के मिले है सबूत 
-SOG ने 7 के खिलाफ दर्ज की है FIR 
-एक को हिरासत में लिया है और 6 फरार 
-पेपर लीक करने वाले नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है SOG 
-SOG को सांगानेर निवासी दीपक लक्षकार के गिरोह में शामिल होने की मिली थी सूचना 
-दीपक से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उगले कई राज