जोधपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच बने हालात के चलते सीमावर्ती जिलों में स्कूल और कॉलेज में चल रही छुट्टियों के बाद आज से स्कूल और कॉलेज खुल चुके हैं और स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों की रौनक भी देखने को मिल रही है. कुछ विद्यालयो में आज से परीक्षाएं भी शुरू हो रही है.
7 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालत के चलते राजस्थान सरकार के निर्देश पर जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर आगामी आदेश तक स्कूल और कॉलेज के साथ आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के लिए निर्देश दिए थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद सामान्य हुए हालात के चलते जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर आज से सभी कॉलेज और स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे उसी की पालना में जोधपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है.
इन जिलों में आज से खुलेंगे स्कूल:
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर सहित कई जिलों के नजी- सरकारी स्कूल कॉलेज आज से खुल जाएंगे.