"सीनियर रेजीडेंसी" सीट आवंटन पर यू-टर्न ! चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निकाली SOP

"सीनियर रेजीडेंसी" सीट आवंटन पर यू-टर्न ! चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निकाली SOP

जयपुरः चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीनियर रेजीडेंसी आवंटन को लेकर SOP निकाली है. फिलहाल, नीट पीजी के आधार पर मेरिट बनाकर सीट आवंटन का ही फॉर्मूला रखा है. "SR" की सीटों को 2021 एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच बैच के इन सर्विस और नॉन-सर्विस उम्मीदवारों के विभागवार अनुपात के आधार पर वर्गीकृत करने के निर्देश है. इन-सर्विस उम्मीदवारों की वो मेरिट मानी जाएगी ,जिस स्कोर पर उन्हें पीजी में प्रवेश मिला था. 

यानी नीट पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों में बोनस अंक जोड़ने के बाद के स्कोर पर प्रवेश मिलेगा. जबकि नॉन-सर्विस उम्मीदवारों के लिए NEET-PG की मेरिट को आधार रखा गया. आपको बता दे कि विभाग ने 13 मार्च को जारी नोटिफिकेशन में नीट पीजी को ही आधार माना था. लेकिन इसके 10 दिन बाद विभाग ने संशोधन करते हुए प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया. 

पुराने नियम ही यथावतः
स्पेशिलिटी-सुपर स्पेशिलिटी के अंकों के आधार पर "SR" सीट आवंटन के निर्देश जारी किए. विभाग के इस आदेश के खिलाफ रेजीडेंट्स ने खोला मोर्चा तो प्रशासन बैकफुट पर आया. आनन-फानन में पहले नोटिफिकेशन स्थगित,अब इस साल के लिए पुराने नियम ही यथावत रखे है.