MI vs GT: गिल और हार्दिक को होगी पहली जीत की तलाश, विस्फोटक पारी का होगा डबल डोज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

MI vs GT: गिल और हार्दिक को होगी पहली जीत की तलाश, विस्फोटक पारी का होगा डबल डोज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः आईपीएल में गुजरात टाइंटस और मुबंई इंडियंस के बीच सीजन का 9वां मैच खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी. एक ओर जहां जहां गुजरात की टीम में साईं सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर जैसे विस्फोटक खिलाड़ी होंगे. सुदर्शन ने पिछले ही मैच में दमदार पारी से मैच में रोमांच भर दिया था वहीं मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और पांड्या से इनकी टक्कर होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमों आज विस्फोटक पारियां देखने को मिल सकती है. 

मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अगर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां पर सीजन के दो मुकाबलों में स्कोर 200 पार गया है. यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगा. वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिन गेंदबाजों को भी सफलता मिल सकती है. 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साईं किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.