सिरोहीः सिरोही के पिंडवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां टैम्पो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे मे दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हुई है. ट्रक में रखी मशीन के नीचे दबने से मौत हुई. जिसके बाद ट्रक से लोहे की मशीन केबिन तोड़कर बाहर निकाली गई. वहीं हादसे में 8 से अधिक लोग घायल हुए है. ऐसे में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
4 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है. सरुपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला के पास ये हादसा हुआ. जिसमें दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हुई है
#Sirohi #पिंडवाड़ा में ट्रक-ऑटो में टक्कर का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
हादसे मे दो महिलाओं सहित 4 लोगों की हुई मौत, ट्रक से लोहे की मशीन केबिन तोड़कर निकाली बाहर, हादसे में 8 से.... #RajasthanWithFirstIndia #SirohiNews @SirohiPolice pic.twitter.com/OgXtrKH4xf