जयपुर: सोजत के डिप्टी SP अनिल सारण को DGP ने निलंबित किया है. गोल्ड का लालच पड़ा डिप्टी SP को भारी पड गया जिसके बाद PHQ ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
बता दें कि डिप्टी SP अनिल सारण ने चेन्नई से बड़ी मात्रा में गोल्ड रिकवर किया था. लेकिन लालच में आ कर गोल्ड को मालखाने में जमा नहीं कराया. पूरे गोल्ड को डिप्टी SP ने अपने पास रख लिया. शिकायत मिलने पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद DGP ने लिया डिप्टी SP को निलंबित कर दिया.
#Jaipur: डिप्टी एडिटर शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) February 18, 2025
गोल्ड का लालच पड़ा डिप्टी SP को भारी, PHQ ने किया निलंबित, सोजत डिप्टी SP को किया पुलिस मुख्यालय ने निलंबित.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @parmarshivendra @PoliceRajasthan pic.twitter.com/kS3hiJdoW3