स्पीकर वासुदेव देवनानी की पहल, विधानसभा में बुलाई सभी दलों की बैठक, बजट के दिन सुचारू चलाने पर होगी बातचीत

जयपुरः दलीय एकजुटता और सद्भाव के बगैर संभव नहीं सदन चलाना. इसी सोच के साथ स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कल विधानसभा में सभी दलों की बैठक बुलाई है. बीते दिनों सदन में हुए घटनाक्रम के कारण स्पीकर का नजरिया है सदन बजट के दिन बिना किसी शोर शराबे और हंगामे के चले. 

विपक्ष ने विधानसभा सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन 7 फरवरी को जोरदार हंगामा किया था. कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना के फोन टैपिंग के बयान पर विपक्ष सीएम से जवाब की मांग पर अड़ गया. इस कारण सदन में पूरे दिन हंगामा होता रहा. विपक्ष के नेता के रूप में टीकाराम जूली का भाषण भी नहीं हुआ. सीएम भजनलाल शर्मा के भाषण के दौरान भी विपक्ष पूरे समय वैल में रहा और नारेबाजी करता रहा. हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन को सुचारु चलाने के लिए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. इनमें प्रमुख है. 

स्पीकर देवनानी ने बुलाई सभी दलों की बैठक.
सत्ता पक्ष यूं कहे बीजेपी की ओर से रहेंगे संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा 
बातचीत में सुमित गोदारा को बुलाना अहम है
कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 
पीसीसी चीफ और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा 
RLD की ओर से सुभाष गर्ग
बसपा से मनोज न्यांगली होंगे शामिल
BAP के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

विधानसभा के अंदर के गतिरोध को सुलझाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस मिलकर सहयोग करे इस दिशा में स्पीकर देवनानी की पहल सार्थक हो सकती है. बहरहाल सत्ता पक्ष की ओर से खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का आल पार्टी मीटिंग में रहना अहम है. गोदारा को मृदुभाषी माना जाता है. कांग्रेस विधायक दल के अंदर इस बात की वेदना है कि राज्यपाल अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष की स्पीच नहीं हो पाई. लिहाजा सत्ता पक्ष की पहली कोशिश रहेगी विपक्ष को मनाना.