दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर रफ्तार का कहर, दो कारों में जोरदार भिड़ंत, दुर्घटना में 3 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर रफ्तार का कहर, दो कारों में जोरदार भिड़ंत, दुर्घटना में 3 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना

जयपुर: जमवारामगढ़ से एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर आंधी थाना क्षेत्र के रामजीपुरा गांव के पास दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई, जिससे NH-148 पर लंबा जाम लग गया.

सूचना के मुताबिक, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु अपनी कार में सफर कर रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा गाड़ी उनके सामने आ गई. दोनों गाड़ियाँ आमने-सामने भिड़ गईं. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को गाड़ी से बाहर निकाला गया. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के कारण NH-148 पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमवारामगढ़ से खबर:
-दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर रफ्तार का कहर
-आमने-सामने दो कारों में हुई जोरदार भिड़ंत
-आंधी थाना क्षेत्र के रामजीपुरा गांव के पास हुई भिड़ंत
-NH-148 पर लगा लंबा जाम
-दुर्घटना में तीन लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना
-खाटूश्यामजी के दर्शन कर कार से वापस लौट रहे थे श्रद्धालु
-सामने से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा गाड़ी और श्रद्धालुओं की गाड़ी में हुई भिड़ंत
-आंधी थाना पुलिस पहुंची मौके पर
-ग्रामीणों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को गाड़ी से निकाला जा रहा बाहर