नई दिल्लीः पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत फिर मुश्किलों में फंस गए है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ी पर 3 साल का बैन लगाया है. श्रीसंत को संजू सैमसन का समर्थन करना महंगा पड़ गया है. दरअसल KCA ने विजय हजारे ट्रॉफी से सैमसन को टीम से बाहर किया था.
जिसके कारण खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी सिलेक्ट नहीं हो पाए थे. श्रीसंत ने इसके बाद KCA पर जमकर निशाना साधा था. KCA के मुताबिक श्रीसंत ने झूठे और अपमानजनक बयान दिए. कारण बताओ नोटिस के बावजूद एक इंटरव्यू में KCA की कड़ी आलोचना की थी.
ऐसे में अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ी पर 3 साल का बैन लगाया है. श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक है.