राज्य स्तरीय निवेश उत्सव; CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनेगा

राज्य स्तरीय निवेश उत्सव; CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनेगा

जयपुर: क्लार्क्स आमेर में राज्य स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहली बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाया गया है. आगामी राजस्थान दिवस इसी प्रतिपदा पर मनाया जाएगा.

महिला किसान युवा और गरीब के कल्याण के विजन को लेकर हम आगे चल रहे हैं. आय के क्षेत्र में भी राजस्थान अपनी अलग पहचान बनाएगा. पहले निवेशक और सरकार के बीच कुछ दीवार हुआ करती थी. हम उस दीवार को तोड़ना चाहते हैं. नीति वही बनाता जो नीति के हिसाब से काम करना चाहता है. ताकि सही दिशा में और सही समय पर काम किया जा सके.

हम ऐसे निवेशक की भी मॉनिटरिंग करेंगे जो ऐसे ही आ गए हैं और अब काम नहीं करना चाहते. हर महीने 11 तारीख को निवेश को लेकर मीटिंग होगी. क्या परेशानी आ रही है, क्या कारण है वह भी देखा जाएगा. प्रधानमंत्री का विजन 2047 एक लक्ष्य नहीं संकल्प है.इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से आह्वान करते हुए कहा कि आप खुलकर बताए कि परेशानी कहां हो रही है.

 

राजस्थान निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनेगा. राजस्थान में सीधे-सीधे आइए, नीति के हिसाब से काम करिए. आप के हिसाब से काम करिए. आप के लिए भी ठीक रहेगा, हमारे लिए भी सही है. जिस निवेशक ने 30 अप्रैल तक MoU किया उनके लिए पोर्टल 15 मई तक खोलकर, उन्हें भू आवंटित किया जाएगा. इन्वेस्टमेंट समिट 2026 का आयोजन सबसे भव्य रहेगा. राजस्थान फाउंडेशन के नए 14 चैप्टर खोलने की घोषणा की है. हम कृषि में भी सबसे अग्रणी हैं. हमने डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है.