नई दिल्लीः स्टील और एल्युमीनियम पर कारोबारी जंग छिड़ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि भारत समेत सभी देशों से आयात होने वाली इन धातुओं पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि इससे अमेरिकी कारखानों में नौकरियों के सृजन में मदद मिलेगी.
इस फैसले पर कनाडा और यूरोपीय संघ ने जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की. भारत सरकार ने ट्रंप प्रशासन के फैसले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कनाडा ने कहा कि हम अमेरिकी आयात पर 20 बिलियन डॉलर का टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप के इस फैसले पर चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया भी नाखुश है.