आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त

आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त

नई दिल्ली: बुधवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को राहत दी, क्योंकि दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने कारोबार को मजबूती के साथ समाप्त किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 182 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81,330.56 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 88.55 अंकों की वृद्धि के साथ 24,666.90 अंकों पर बंद हुआ.

बाजार की यह तेजी उद्योग जगत में सकारात्मक माहौल और वैश्विक बाजारों में सुधार के संकेतों के कारण आई है. निवेशकों ने आज बढ़-चढ़कर खरीदारी की, जिससे शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. कुछ बड़े कंपनियों के शेयरों में भी काफी तेजी दर्ज की गई, जिसका सकारात्मक असर सेंसेक्स और निफ्टी पर पड़ा.