जयपुर: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा का कहना है कि अब कांग्रेस में जो काम नहीं करेगा उसे हम घर भेजेंगे.कांग्रेस की हुई बैठक में रंधावा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है बीजेपी नहीं.वहीं रंधावा ने प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया.उधर बैठक में जिलों की संख्य़ा 50 करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया. तोतूका भवन में हुई कांग्रेस की बैठक में संगठन को मजबूत करने और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने सहित कईं मसलों पर दिग्गज नेताओं ने मंथन किया.
प्रभारी रंधावा ने नेताओं को खऱी खऱी सुनाते हुए कहा कि चाहे कितना ही बड़ा नेता हो अब पार्टी में वो ही टिकेगा जो काम करेगा.जो काम नहीं कर रहा उसको घर भेजेंगे.रंधावा ने साफ कहा कि अब विजिटिंग कार्ड वाला नेता पदाधिकारी नहीं बनेगा.साथ ही दूसरी पार्टी के लिए काम करने वाला कांग्रेस के मेंबर नहीं रहेगा.रंधावा ने कहा कि डोटासरा के विधानसभा नहीं जाने के फैसले के मैं साथ हूं.रंधावा ने दावा किया कि राजस्थान कांग्रेस देश में सबसे अच्छा काम कर रही है.रंधावा ने राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष औऱ प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया.वहीं रंधावा ने विधानसभा चुनाव में हार की पीड़ा फिर जाहिर करते हुए कहा कि उस समय मेरी गलती थी.अगर मैं उस वक्त स्टैंड लेता तो आज राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती.रंधावा ने टिकट नहीं बदलने की अपनी गलती स्वीकार की.
इससे पहले बैठक में अपने संबोधन में गोविंद डोटासरा ने कहा कि जहां आज मैं हूं,कल कोई और था.मुझे क्या मिला,यह अहम नहीं है.आने वाले कल में कोई दूसरा,फिर तीसरा होगा.मैं एक मजबूत संगठन का गठन करना चाहता हूं.हालांकि मीडिया से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने बाद में कहा कि अभी तो मैं ही हूं.डोटासरा ने कहा कि लगातार तीन बैठक में बिना कारण बताए गैर हाजिर रहने वाले नेताओ की छुट्टी होगी.वहीं बैठक में संगठन के लिहाज से कांग्रेस के 50 जिलाध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया.
बैठक में सचिन पायलट,टीकाराम जूली औऱ सीपी जोशी का भी संबोधन हुआ.तीनों ने नेताओं ने संगठन की मजबूती और निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर अपनी बात रखी.कुल मिलाकर दो घंटे तक चली बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने औऱ संगठन को सक्रिय बनाने पर मंथन किया गया.जिलों के गठन में आने वाली अड़चनों के लिए चार नेताओं की कमेटी बनाने का भी फैसला हुआ.आखिर में होली स्नेह मिलन समारोह में डोटासरा,जूली औऱ रंधावा ने जमकर ठुमके लगाए.