सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर की अहम टिप्पणी, कहा- आरक्षण ऐसा रेल कोच हो गया जिसमें पहले से बैठे पैसेंजर दूसरों को चढ़ने नहीं देना चाहते

सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर की अहम टिप्पणी, कहा-  आरक्षण ऐसा रेल कोच हो गया जिसमें पहले से बैठे पैसेंजर दूसरों को चढ़ने नहीं देना चाहते

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर की अहम टिप्पणी की है. इस मामले में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आरक्षण ऐसा रेल कोच हो गया है जिसमें पहले से बैठे पैसेंजर दूसरों को चढ़ने नहीं देना चाहते हैं.

यह सरकार का दायित्व बनता है कि वो आरक्षण का फायदा देने के लिए दूसरे वर्गो की भी पहचान करें. समाज में एक तबका है जो आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है.

उन्हें आरक्षण का फायदा क्यों नहीं मिलना चाहिए. सिर्फ कुछ वर्ग को ही आरक्षण का फायदा मिल रहा है.