जयपुर : सूरत हादसे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम व्यापारियों के साथ हैं. हमारे मुख्यमंत्री भी गुजरात सरकार के संपर्क में हैं. व्यापारियों को भी सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रखना चाहिए.
सूरत हादसा दुर्भाग्यजनक है. राजस्थान के व्यापारियों को हानि हुई है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. राजस्थान में भी ऐसी इमारतों को लेकर सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रखना होगा. संबंधित विभाग इस बारे में गंभीरता बरते.
मदन राठौड़ ने आगे कहा कि मैं खुद उस इमारत में जा चुका हूं. राजस्थानी व्यापारियों को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है. लेन देन का पूरा रिकॉर्ड भी जल गया. हम उन्हें हर संभव मदद करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां जाएंगे.
राज्य के व्यापारियों ने मेहनत से प्रतिष्ठान खड़े किए थे. आगजनी की घटना ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया है. वहीं रीट परीक्षा में अभ्यर्थी के जनेऊ उतारने को लेकर कहा कि नकल रोकने के नाम पर जनेऊ उतारना सही नहीं था.
जनेऊ एक धागा होता ये शरीर से चिपका रहता है. इसे उतारना अती और भावनाओं के खिलवाड़ भी था. ऐसी जागरूकता भी किसी अती के समान है.