नई दिल्ली: मुंबई 26/11 हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से तहव्वुर राणा को राहत नहीं मिली है. राणा की याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
तहव्वुर हुसैन राणा मुंबई 26/11 के आतंकी हमले का आरोपी है. तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी. राणा ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए भारत में जान का खतरा बताया था.
दावा किया कि वह पाकिस्तानी मूल का मुसलमान है और सेना का पूर्व सदस्य भी है. जिसके कारण उसे हिरासत में यातनाएं दी जा सकती है. उसकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसकी मृत्यु भी हो सकती है.
कुछ दिन पहले ट्रंप प्रशासन ने राणा को भारत को सौंपने का फ़ैसला लिया था. ऐसे में अब याचिका खारिज होने से तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है.