राजस्थान में शांतिपूर्ण संपन्न हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024, जयपुर में 83.94 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे परीक्षा में उपस्थित 

जयपुर: राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024 शांतिपूर्ण संपन्न हुई. आज जयपुर सहित सभी शहरों में लेवल द्वितीय की परीक्षा हुई. जयपुर में 83.94 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. 91 हजार 68 अभ्यर्थी आज लेवल द्वितीय परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. आपको बता दें कि रीट पात्रता परीक्षा-2024 शांति पूर्ण संपन्न परीक्षा हुई. आज की पारी भी समाप्त हुई. 3 पारियों मे परीक्षा का सफल आयोजन हुआ.

प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024 को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. आज दूसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरी तरह अलर्ट रही. 24 से अधिक राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. 233 परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई. 24 अधिकारियों को एरिया अधिकारी एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा,  समकक्ष सेवा के 48 अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां दी गई.

हर 10 केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी एवं प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए. जिला प्रशासन ने 264 प्रश्न पत्र समन्वयक एवं 78 OMR समन्वयक नियुक्त किए. जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है. सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय की परीक्षा हुई. जयपुर में 91 हजार 68 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है.

पहले दिन पहली पारी में लेवल प्रथम और दूसरी पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा हुई. नागौर में रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क रहा. कड़ी सुरक्षा के बीच रीट परीक्षा हुई. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए. परीक्षा के लिए RAS व RPS  तैनात किए गए. 25 परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और CCTV कैमरों से सख्त निगरानी के बीच कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई. लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिली.