टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी कैंसिल ! न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद मैनेजमेंट ने दिखाए सख्त तेवर

टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी कैंसिल ! न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद मैनेजमेंट ने दिखाए सख्त तेवर

नई दिल्लीः टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी कैंसिल हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली है. 3 मैचों की सीरीज में दो हार झेलने के बाद मैनेजमेंट ने टीम को लेकर सख्त तेवर दिखाए है. लगातार 18 सीरीज में जीत के बाद हार झेलनी पड़ी. 

न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. पहले टेस्ट में 8 विकेट और दूसरे टेस्ट मैच को 113 रन से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी है. इसके बाद अब 1 नवंबर से मुंबई में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. 

मैनेजमेंट सख्तः 
ऐसे में तीसरे टेस्ट को लेकर मैनेजमेंट सख्त हो गया है. 30-31 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों का रहना अनिवार्य होगा. यानि टीम किसी भी हालात मे अपने खिलाफ 3-0 से सूपड़ा साफ नहीं होने देने चाहती है. 

बता दें कि टीम को कीवी टीम के खिलाफ पहले दो मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. और इसके साथ ही टीम ने अपने हाथ से सीरीज गंवा दी है.  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मैच में टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.