नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. टूर्नामेंट का 19 फरवरी से आगाज होने जा रहा है. है. ऐसे में इसको शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे पहले भारतीय टीम ने टूर्नामेंट को लेकर जर्सी लॉन्च की. जो लॉन्चिंग के साथ ही चर्चा में छा गई. बता दें कि टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथ में है.
ऐसे में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान के नाम की छाप लगी है. चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.
23 फरवरी को होगा महामुकाबलाः
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होगा. जिसपर सबकी निगाहें होगी. भारतीय अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी.
भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर.