IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कोहली पर होगी सबकी निगाहें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कोहली पर होगी सबकी निगाहें

नई दिल्लीः वनडे सीरीज के दो मैचों में करारी माते देने के बाद अब बारी है सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले की. टीम इंडिया की नजरे इस मुकाबले पर टिकी है जहां इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. और 3-0 से सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड अपनी लाज बचाने की कोशिश में जुटी है टीम की कोशिश होगी कि सीरीज हार के बाद क्लीन स्वीप से बचा जा सके.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. ऐसे में अब तीसरे वनडे में भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें शर्मनाक रिकॉर्ड से बचने की होगी. सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान टीम के उन खिलाड़ियों पर नजर होगी. जिनका प्रदर्शन अभी तक के सफर में कुछ खास नहीं रहा है. 

टीम में विराट कोहली पर सबकी निगाहें होगी, खिलाड़ी दोनों ही मैचों में अपना कमाल नहीं दिखा सकें है ऐसे में अब बारी है कि चैंपियन ट्रॉफी से पहले अपने को साबित करने की. तो वहीं दूसरी ओर मैनजमेंट की निगाहें भी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर होगी. 

भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर.