अमेरिका में भयानक चक्रवात का कहर, 32 लोगों की मौत, कई इलाके तबाह

अमेरिका में भयानक चक्रवात का कहर, 32 लोगों की मौत, कई इलाके तबाह

नई दिल्ली: अमेरिका में एक भीषण चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है. इस चक्रवात के कारण अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं. चक्रवात के कारण कई इलाकों में बुरी तरह से नुकसान हुआ है. घर, वाहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं .सबसे ज्यादा नुकसान मिसौरी, टेक्सास, अरकंसास, अलबामा और लुइसियाना में हुआ है. 

चक्रवात ने खासतौर पर अमेरिका के दक्षिणी और मध्य भागों को प्रभावित किया है. कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है और सड़कों पर भारी मलबा पड़ा हुआ है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. सरकारी अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस घटना के बाद से देशभर में शोक का माहौल है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा पर दुख जताया और कहा कि व्हाइट हाउस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि कई मासूमों की जान जा चुकी है और कई लोग प्रभावित हुए हैं. मेरी सरकार स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मदद पहुंचाने के लिए तैयार है. ट्रंप ने अरकंसास में राहत कार्य के लिए नेशनल गार्ड को भी तैनात कर दिया है.