जयपुरः राजस्थान में गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है. यही कारण है कि अब लोग घर में कैद होने को मजबूर हो गए है. ऐसे में अब भीषण गर्मी से पर्यटन उद्योग को हीट स्ट्रोक लगा है. राजधानी सहित प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसर रहा है.
भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से ट्रैवल इंडस्ट्री की हालत खराब हो रही है. बजट होटल से लेकर 5 सितारा तक सभी में बुकिंग गिरी है. शहर की होटल में 30 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर बुकिंग आई है. जबकि नेचर रिजॉर्ट्स और जंगल के पास बने होटल्स में बुकिंग 50 फीसदी तक.
मानसून से सभी को उम्मीदः
टूरिस्ट टैक्सी संचालक, गाइड, हॉकर, वेंडर, हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े लोग और लोक कलाकार सभी पर गर्मी भारी पड़ रही है. ऐसे में राजस्व भी गिरा है. अब मानसून से सभी को उम्मीद है, अच्छी बरसात हुई तो पर्यटन उद्योग में रौनक लौटेगी. प्री मानसून बरसात का दौर शुरू होने पर राहत मिल सकती है.