VIDEO: दुर्गापुरा-सांगानेर के बीच जल्द शुरू होगा आवागमन, रैम्प का निर्माण जल्द पूरा करने में जुटा जेडीए, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी के टोंक रोड पर दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच आवागमन करने वाले हजारों वाहन चालकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जेडीए इस 30 मई को रैम्प का निर्माण पूरा कर देगा और इसी के साथ इस चौराहे पर वाहन चालकों की सीधी आवाजाही शुरू हो जाएगी. 

जयपुर शहर के बी टू बायपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए वर्ष 2022 जनवरी में 155 करोड़ रुपए की लागत का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जारी कार्यादेश के अनुसार यह प्रोजेक्ट इस जुलाई 2023 में पूरा किया जाना था. लेकिन प्रोजेक्ट में काम अधिक होने,समय पर आवश्यक भूमि उपलब्ध भूमि नहीं होने,पेयजल और सीवर की बड़ी लाइनों की शिफ्टिंग और मानसून के दौरान बारिश के कारण यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रोजेक्ट के तहत जवाहर सर्किल और मानसरोवर के बीच बने अंडरपास का लोकार्पण गत 15 मार्च को कर दिया गया. प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद इस प्रोजेक्ट को रिव्यू किया गया था. इसके चलते इस अंडरपास के दोनों तरफ प्रस्तावित विशाल गेटों का निर्माण नहीं करने का फैसला किया गया. इस कारण प्रोजेक्ट की लागत 155 करोड़ रुपए से घटकर 112 करोड़ रुपए रह गई है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि पूरा प्रोजेक्ट क्या है?

-यह एक ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्राजेक्ट है.
-प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद वाहन चालकों को इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर रूकना नहीं पड़ेगा.
-वाहन चालक चौराहें पर कहीं से कहीं भी बिना रूके जा सकेंगे.
-इसके लिए जवाहर सर्किल से मानसरोवर के बीच अंडरपास शुरू कर दिया गया है.
-प्रोजेक्ट के तहत दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच वाहन चालकों चौराहे पर सीधी आवाजाही रहेगी.
-सांगानेर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए क्लोवर लीफ होगा.
-इसी तरह दुर्गापुरा से मानसरोवर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए भी क्लोवर लीफ होगा.
-दोनों क्लोवर लीफ का काम अभी चल रहा है.
-अंडरपास के निर्माण के कारण चौराहे की सतह करीब दो मीटर ऊंची हो गई है.
-इसी कारण यहां जेडीए की ओर से रैम्प का निर्माण किया जा रहा है.
-रैम्प और क्लोवर लीफ के निर्माण के कारण चौराहे पर फिलहाल ट्रैफिक डायवर्ट किया हुआ है.

जयपुर विकास प्राधिकरण ने पूरे प्रोजेक्ट का काम पूरा करने की डेड 30 जून तक की डेडलाइन रखी है. लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि यह डेडलाइन जुलाई तक खिसक सकती है. प्रोजेक्ट के तहत रैम्प का निर्माण जेडीए 30 मई तक पूरा कर देगा. इसके बाद दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालक डायवर्जन के बजाए चौराहे पर सीधे आ जा सकेंगे. आपको बताते हैं कि रैम्प का निर्माण होने के बाद इस चौराहे के चारों तरफ किस तरह वाहनों का आवागमन हो सकेगा.

-सांगानेर से दुर्गापुरा के बीच वाहन चालक चौराहे पर आवागमन कर सकेंगे.
-इन वाहन चालकों को जवाहर सर्किल से आश्रम मार्ग होते हुए डायवर्जन का सामना नहीं करना पड़ेगा.
-सांगानेर से मालवीय नगर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से निकलेंगे.
-क्लोवर लीफ के निर्माण होने तक आश्रम मार्ग पर पूर्व की भांति ही ट्रेफिक का संचालन रहेगा.
-दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से जवाहर सर्किल होते हुए बी- 2 बायपास अंडर पास का उपयोग करते हुए मानसरोवर जा सकेंगे.
-सांगानेर से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक  स्लिप लेन का प्रयोग करेगें.

इस चौराहे के चारों तरफ रोजाना आवागमन करने वाले हजारों वाहन चालक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हांलाकि अलग-अलग चरणों में उनके लिए राह आसान हो रही है. पहले अंडरपास शुरू होने से जवाहर सर्किल व मानसरोवर के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सीधा सुगम मार्ग उपलब्ध हुआ. अब जल्द ही दुर्गापुरा और सांगानेर के बीच आवागमन करने वाहन चालकों को भी यह राहत मिलने वाली है.