TRF ने पहलगाम हमले में शामिल होने से किया इनकार, कहा- उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म को साइबर हमला कर हैक किया गया

जयपुरः पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम हमले में शामिल होने से इनकार किया है. TRF ने कहा कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म को साइबर हमला कर हैक कर लिया गया था. प्लेटफॉर्म को साइबर हमला कर फर्जी संदेश डाला गया था. TRF ने भारतीय एजेंसियों पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. द रेसिस्टेंस फ्रंट ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है. 

एक्शन में भारतीय नौसेनाः
वहीं पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद अब इंडियन फोर्स एक्शन में है. इसी बीच भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना की तैयारी तेज हो गई है. ऐसे में भारतीय नौसेना ने X पोस्ट में लिखा कि मिशन रेड़ी. Any time Any where Any how

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमला हुआ. हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये रही कि आंतकियों ने वहां मौजूद लोगों से नाम पूछकर गोली मारी.