डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की लंबी बातचीत, पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर जताई सहमति

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की लंबी बातचीत, पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर जताई सहमति

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन ने लंबी बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच 3 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बातचीत हुई. पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों के लिए हमले रोकने पर सहमति जताई है.

हालांकि यूक्रेन में तत्काल और पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया है. पुतिन ने कहा कि व्यापक युद्धविराम तभी संभव है जब यूक्रेन के साथ विदेशी सैन्य सहायता  खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान बंद हो जाए.

 

हालांकि यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों ने पहले भी ऐसी शर्तों को खारिज किया है.  लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ बातचीत को शानदार बताया. रूस और यूक्रेन आज कैदियों की अदला-बदली करेंगे. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 175 कैदियों की अदला-बदली होगी.