भारत-पाक तनाव पर ट्रंप का बयान, मेरा काम एकता कायम करना, उम्मीद है सीजफायर ऐसे ही रहेगा

भारत-पाक तनाव पर ट्रंप का बयान, मेरा काम एकता कायम करना, उम्मीद है सीजफायर ऐसे ही रहेगा

नई दिल्लीः भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है सीजफायर ऐसे ही रहेगा. युद्ध में लाखों लोग मर सकते थे. छोटा संघर्ष बहुत बड़ा होता जा रहा था. मेरा काम एकता कायम करना है. 

वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर चुप्पी साधी हुई है. परमाणु रेडिएशन की खबर पर अमेरिका चुप है. US टीम भेजने की न पुष्टि, न खंडन किया है. मामले को लेकर कहा कि हमारे पास बताने को कुछ भी नहीं है.